रविशंकर प्रसाद का हमला, ‘देशमुख के इस्तीफे के बाद भी खामोश क्यों हैं उद्धव ठाकरे?’

रविशंकर प्रसाद का हमला, ‘देशमुख के इस्तीफे के बाद भी खामोश क्यों हैं उद्धव ठाकरे?’

नई दिल्ली, | महाराष्ट्र घटनाक्रम में सीबीआई जांच के आदेश और गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद बीजेपी के तेवर और तीखे हुए हैं। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की खामोशी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे कई सवाल खड़े होते हैं। लगता है कि बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी। मुंबई हाई कोर्ट की ओर से परमवीर सिंह की याचिका पर सीबीआई जांच के आदेश पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “हम शुरू से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे।”

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “शरद पवार से अनुमति लेकर उद्धव ठाकरे को अनिल देशमुख ने इस्तीफा दिया। आखिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कब बोलेंगे? उद्धव की खामोशी कई सवाल खड़े कर रही है। क्या बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी?”

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा की मांग है कि इस मामले की सारी परते खोली जाएं। षड़यंत्रों की सभी कड़ियां पता चलनी चाहिए। सीबीआई और एनआईए की जांच से सच का पता चलने की उम्मीद है।

English Website