यूपी चुनाव: अजीत बालियान भाजपा में शामिल, बसपा का छोड़ा साथ

यूपी चुनाव: अजीत बालियान भाजपा में शामिल, बसपा का छोड़ा साथ

लखनऊ। बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अजीत बालियान ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। अजीत बालियान को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सदस्यता ग्रहण कराई।

भाजपा में जनसेवक के रूप में काम करने का निर्णय

अजीत ने कहा कि बसपा में काफी दिनों से घुटन महसूस कर रहा था। जनता के मुद्दों को अच्छे से उठा नहीं पा रहा था। वहां सब कुछ एक खांचे में तय होता है, इसलिए भाजपा में जनसेवक के रूप में काम करने का निर्णय लिया है। यहां राष्ट्रवाद की विचारधारा पर काम करूंगा। अजीत को भाजपा ज्वाइन कराने में सांसद सतीश गौतम का बड़ा योगदान बताया जा रहा है। सांसद ने कहा कि अजीत बालियान उनके मित्र हैं। सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं। इससे अलीगढ़ समेत कई जिलों को भाजपा को इसका लाभ मिलेगा। अजीत बालियान काफी समय से बसपा में थे। हालांकि, कई बार उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा उठती रही है। मगर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के समय खैर विधायक अनूप प्रधान, जिला पंचायत सदस्य लाला प्रधान भी मौजूद थे। उधर, माना जा रहा है कि भाजपा जाटों के बीच अपनी पैठ और मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है। खैर और इगलास में जाटों को साधने में भी अजीत की अहम भूमिका रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website