द्रमुक नेता राजा को लगी आयोग की फटकार, 48 घंटे चुनाव प्रचार पर रोक

द्रमुक नेता राजा को लगी आयोग की फटकार, 48 घंटे चुनाव प्रचार पर रोक

चेन्नई, | चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उनकी मां के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर द्रमुक नेता ए. राजा को फटकार लगाते हुए उनके चुनाव प्रचार करने पर गुरुवार को 48 घंटे के लिए पाबंदी लगा दी। अन्नाद्रमुक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने द्रमुक के स्टार प्रचारकों की सूची से भी उनका नाम हटा दिया है।

राजा ने 26 मार्च को चेन्नई में चुनाव प्रचार के दौरान पलानीस्वामी के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान दिया था।

मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यब्रत साहू ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है।

चुनाव आयोग ने राजा के जवाब को खारिज कर दिया। चुनाव आयोग के सचिव मलय मलिक ने कहा कि राजा के जवाब पर विचार किया गया, मगर वह संतोषजनक नहीं पाया गया। यह भी गौर किया गया कि जवाब के लिए उनका अधिक समय मांगना एक प्रकार से समय खरीदने का प्रयास है। आयोग चुनाव के दरम्यान उन्हें ज्यादा समय नहीं दे सकता।

English Website