इंदौर प्रशासन की सख्ती पर विजयवर्गीय ने ऐतराज जताया

इंदौर प्रशासन की सख्ती पर विजयवर्गीय ने ऐतराज जताया

इंदौर, | मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए आगामी दस दिन तक जनता कर्फ्यू को पूरी सख्ती से लागू किया है। जिला प्रशासन के इस फैसले पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल उठाए हैं और इसे अलोकतांत्रिक बताया है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के फैसले पर भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने ऐतराज जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आखिर क्या जरूरत है एक अलोकतांत्रिक और तानाशाही भरे निर्णय को इंदौर जैसे अनुशासित शहर पर थोपने की, जिस निर्णय की सर्वत्र निंदा हो रही हो उस पर पुनर्विचार होना ही चाहिये, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को मिलकर विचार करना चाहिये।

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी को सख्त रवैया अपनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण को 31 मई तक खत्म करने को कहा है। इसी के चलते तमाम जिलों में जनता कर्फ्यू लगाया गया है।

English Website