सैफई। मुलायम परिवार की बेटी की शादी के कार्यक्रम में रविवार को सैफई में पूरा परिवार एक साथ नजर आया। विवाह की खुशी के बीच हर किसी की निगाह परिवार में आपसी संबंधों पर टिकी हुई थी। आशीर्वाद देने के लिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आगे आए। पिता के साथ बेटे अखिलेश पत्नी डिंपल, चाचा शिवपाल (प्रसपा अध्यक्ष) और बिहार से आए लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी (राजद नेता) के साथ मंच पर पहुंचे।