नई दिल्ली, | केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पक्का आंबेडकरवादी बताया है। कहा है कि 2024 में वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। रामदास आठवले ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की चुनाव मैनेजर प्रशांत किशोर से भेंट पर भी प्रतिक्रिया देते हुए उनके सलाह के चक्कर में न पड़ने की बात कही है। केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ” 2014 के चुनावों में प्रशांत किशोर नरेंद्र मोदी के साथ थे, लेकिन 2019 में प्रशांत किशोर के नरेंद्र मोदी के साथ ना रहते हुए भी 303 सीट मिली और एनडीए की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनी। जिन राज्यों में प्रशांत किशोर ने प्रचार नहीं किया वहां पर भी बीजेपी को प्रचंड जीत मिली। इसलिए मेरा कहना है कि प्रशांत किशोर का मत बनो आदी। नरेंद्र मोदी है पक्के अम्बेडकरवादी। 2024 में फिर से पीएम बनेंगे मोदी।”
रामदास आठवले ने आगे कहा कि विपक्ष एकजुट नहीं है। उनमें एकमत भी नही है। लेकिन एनडीए में नरेंद्र मोदी के साथ आने वाले अनेक दल उनके साथ हैं। इसलिए कोई कितना प्रयत्न कर ले बावजूद इसके 2024 के चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को भारी बहुत मिलेगा ओर नरेंद मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।