नई शिक्षा नीति में ज्ञान, संस्कार व कौशल संवर्धन का समावेश : चौहान

नई शिक्षा नीति में ज्ञान, संस्कार व कौशल संवर्धन का समावेश : चौहान

भोपाल, | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में विद्या भारती मध्यक्षेत्र भोपाल के शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ‘अक्षरा’ भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा है कि नई शिक्षा नीति में ज्ञान, श्रेष्ठ संस्कार व कौशल संवर्धन का समावेश है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृष्णराव, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व राज्य सरकार के कई मंत्रियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने आचार्य शंकर और स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा से व्यक्ति ज्ञान और नागरिकता के संस्कार अर्जित करता है। शिक्षा कौशल प्रदान करती है। व्यक्ति में आजीविका अर्जन की क्षमता विकसित करने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ज्ञान, श्रेष्ठ संस्कार और कौशल संवर्धन तीनों का समावेश है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शिक्षा शास्त्रियों, विषय-विशेषज्ञों, शाला संचालकों के मार्गदर्शन में प्रदेश में नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए विशेष रूप से मंत्री समूह का गठन किया गया है। यह समूह, विशेषज्ञों से सलाह कर कक्षा छठवीं से व्यावसायिक शिक्षा आरंभ करने के स्वरूप का निर्धारण करेगा। पाठ्यक्रम निर्धारण, प्रशिक्षण आदि के संबंध में भी विषय-विशेषज्ञों से विचार-विमर्श उपरांत निर्णय लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website