प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान योजना के नए चरण की शुरुआत की, लाभार्थियों को सौंपा कार्ड
नई दिल्ली। मंगलवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना के नए चरण की शुरुआत की। दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आयुष्मान वय वंदन कार्ड बुजुर्ग लाभार्थियों को सौंपे। इसके माध्यम से अब 70 साल से अधिक आयु वाले देश के सभी बुजुर्गों का आयुष्मान योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज हो सकेगा। बुजुर्गों को यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलेगी। इसे कैबिनेट ने 11 सितंबर, 2024 को मंजूरी दी थी। इस योजना के लाभार्थियों को अलग से कार्ड प्रदान किया जाएगा। यह फैमिली आयुष्मान प्लान से अलग होगा। इसके अलावा जिन परिवारों को पहले ही इस योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें अलग से 5 लाख रुपये का टॉप परिवार के बुजुर्ग सदस्य के लिए प्रति वर्ष मिलेगा। इस टॉप अप से सिर्फ बुजुर्ग का ही इलाज होगा और परिवार के किसी अन्य शख्स का इस राशि से इलाज नहीं होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 12850 करोड़ रुपये की कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों को मिलेगा लाभ
इस स्कीम के तहत 70 साल से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को हेल्थ कवरेज मिलेगा। इससे देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। अब तक इस स्कीम में कमजोर आय वर्ग के परिवारों को ही शामिल किया जाता रहा है। लेकिन अब बुजुर्गों को लेकर ऐसी कोई आय लिमिट नहीं होगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। वहीं किसी अन्य सरकारी योजना, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए चलने वाली हेल्थ योजना का लाभ लेने वाले बुजुर्गों के पास यह विकल्प होगा कि वे इस स्कीम का लाभ लें या न लें। प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं और ईएसआई स्कीम का फायदा लेने वाले लोगों को भी इसके तहत कवर किया जाएगा।