युवाओं को रोजगार का मौका देने हाल के वर्षों में 21 देशों के साथ आव्रजन एवं रोजगार से जुड़े समझौते किए

पीएम मोदी ने रोजगार मेले को संबोधित कर कहा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के मौकों का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है और देश के बाहर भी रोजगार के मौके उत्पन्न करने के लिए भारत ने हाल के वर्षों में 21 देशों के साथ आव्रजन एवं रोजगार से जुड़े समझौते किए हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “विदेशों में भी भारतीय युवाओं को आसानी से नौकरी मिले, इसके लिए भी भारत सरकार नए मौके बना रही है। इसके लिए भारत ने हाल के वर्षों में 21 देशों के साथ आव्रजन और रोजगार से जुड़े समझौते किए हैं। इनमें खाड़ी क्षेत्र के देशों के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, मॉरिशस, इजरायल, ब्रिटेन और इटली जैसे बहुत आर्थिक रूप से संपन्न देश शामिल हैं।”
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ समझौते के तहत पढ़ाई करने हर साल तीन हजार भारतीय दो साल का वीजा मिलेगा। इसतरह जर्मनी ने भारत के लिए कौशल संपन्न कार्यबल रणनीति जारी की है। जर्मनी ने हर वर्ष 90 हजार वीजा देना तय किया है। पहले यह संख्या 20 हजार होती थी। पीएम मोदी ने कहा कि सड़क, रेल, बंदरगाह जैसी आर्थिक अवसंरचना सुविधाओं पर पैसे खर्च कर सरकार लॉजिस्टिक्स की लागत कम करने की कोशिश कर रही है। इससे साथ-साथ करोड़ों की संख्या में रोजगार के भी नए मौके बन रहे हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का ज्रिक कर कहा कि इसमें पिछले छह महीने में सवा करोड़, डेढ़ करोड़ करीब-करीब लोगों ने, अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। पांच लाख से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “इस एक योजना ने निर्माता, आपूर्तिकर्ता, भंडारण और मरम्मत करने के लिए रोजगार के लाखों नए मौके तैयार कर दिए हैं।” उन्होंने कहा कि नौ हजार से ज्यादा आपूर्तिकर्ता इस योजना के साथ जुड़ चुके हैं, जो ये फिटिंग का काम करते है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में इस योजना के तहत एक मॉडल के रूप में, देश के अलग-अलग कोने में 800 सोलर विलेज (सौर ऊर्जा गांव ) बनाने की तैयारी है। इस योजना के तहत अब तक 30 हजार लोगों ने रूफ टॉप पर सोलर स्थापित करने का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भारत के युवाओं की क्षमता बढ़ाने के के काम पर बहुत अधिक ध्यान दे रही है। विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साह योजनाएं (पीएआई स्कीमें) चलायी जा रही है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में पेड इंटर्नशिप का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website