पंजाब के सीमावर्ती किसानों की जमीन जल्द ही तारबंदी से मुक्त होगी। भारत-पाक सीमा पर फेंसिंग लाइन को आगे करने का पायलट प्रोजेक्ट पठानकोट क्षेत्र में शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और बीएसएफ साढ़े 8 किलोमीटर के दायरे में पायलट प्रोजेक्ट का ट्रायल कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए जीरो लाइन से 200 मीटर तक करने का प्लान है।
बता दें कि अभी यह कई जगह 400 मीटर से भी ज्यादा है। जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक 150 मीटर का है। पंजाब सरकार ने भी यह सुझाव दिया था कि इसे 200 मीटर तक कर लेना चाहिए। केंद्र और राज्य की सहमति से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो सीमा क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी।