नई दिल्ली । दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 12,500 से ज्यादा स्पेशल कोचों का संचालन करने का ऐलान किया है। रेलवे करीब 108 ट्रेनों में जनरल कोच भी बढ़ा रहा है। वहीं, पहली बार फेस्टिव सीज़न में दिल्ली से बिहार के लिए 20 कोच वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन भी चलाए जाएगी। रेलवे पिछले साल के मुकाबले इस साल 1000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। ऐसे में इस बार फेस्टिव सीजन में 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को घर जाने में सहूलियत होगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बताया, इस फेस्टिव सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए। छठ पूजा और दीपावाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए हैं। 2023-24 के फेस्टिव सीजन के दौरान कुल 4,429 स्पेशल ट्रेनें चलीं। लेकिन 2024-25 में अभी तक कुल 5,975 ट्रेनें नोटिफाई की गई हैं। इससे पूजा की भीड़ के दौरान 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने की सुविधा मिलेगी। ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को यात्रा करने का मौका मिलेगा।
फेस्टिव सीजन में भारतीय रेलवे पहली बार वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चला रहा है। दिल्ली से बिहार के लिए 20 कोच वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दिल्ली से पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गोरखपुर के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी।
स्पेशल ट्रेनों के संचालन की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी। यह 26 नवंबर तक चलेंगी। रेलवे ने अलग-अलग ज़ोन में ट्रेनें चलाने की बात कही है।