मुंबई । फेस्टिव सीजन और दीपावली के दौरान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी मुंबई एयरपोर्ट में पैसेंजर ट्रैफिक 4 प्रतिशत बढ़ा है। अक्टूबर के फेस्टिव सीजन में करीब 44 लाख पैसेंजरों ने सफर किया। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मैनेजमेंट अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड की ओर से किया जाता है। ये अदाणी एंटरप्राइजेज की एक सहायक कंपनी है।
बयान में कहा गया कि इस फेस्टिव सीजन में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह के ट्रैफिक में बढ़ोतरी देखी गई है। दीपावली के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई एयरपोर्ट) ने 3।16 मिलियन से ज्यादा डोमेस्टिक पैसेंजरों और 1।25 मिलियन से ज्यादा इंटरनेशनल पैसेंजरों को सर्विस दी। इससे साफ है कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी क्षमता और काबिलियत के साथ एक ट्रैवल हब के रूप में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट में इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक मिडिल ईस्ट, एशिया और यूरोपीय रीजन से बढ़ा है। मुंबई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल ट्रैफिक में मिडिल ईस्ट का 51% शेयर है। 23% कॉन्ट्रिब्यूशन के साथ एशिया दूसरे नंबर पर है। वहीं, यूरोप का शेयर इसमें 17% है। एशिया और यूरोप में हुए इस बढ़ोतरी को नोक एयर से थाईलैंड के डॉन मुआंग और वर्जिन अटलांटिक से लंदन के लिए उड़ान बढ़ाने से भी बढ़ावा मिला।