कर्नाटक में तीर्थयात्रियों की जीप पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना चिंचनूर इलाके की है। सभी मृतक बेलगावी के हुलकुंड गांव के रहने वाले थे। जीप सवार सभी यात्री दर्शन करने के लिए मंदिर जा रहे थे।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं राज्य के मंत्री गोविंद करजोल ने सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।