126 अवैध अप्रवासियों को लीबिया के तट से बचाया गया : यूएनएचसीआर

126 अवैध अप्रवासियों को लीबिया के तट से बचाया गया : यूएनएचसीआर

त्रिपोली, | संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने कहा कि 126 अवैध अप्रवासियों को लीबिया के तट से बचाया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को एक ट्विटर पोस्ट में यूएनएचसीआर ने लिखा, “126 लोग जिनमें आठ महिलाएं और 28 बच्चे सवार थे, के नाव को रोके जाने के बाद ये आज सुबह लीबिया लौट आए।”

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा, “यूएनएचसीआर पार्टनर आईआरसी (इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी) डिसेम्बार्केशन पॉइंट पर मौजूद थी और पानी, कंबल और मेडिकल सहायता दी गई। सभी को डिटेन्शन में भेज दिया गया।”

2011 में पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी की सत्ता के पतन के बाद उत्तरी अफ्रीकी राष्ट्र में असुरक्षा और अराजकता की स्थिति के कारण हजारों अवैध अप्रवासी, ज्यादातर अफ्रीकी लीबिया से भूमध्य सागर पार कर यूरोप की ओर जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website