बाइडेन के सलाहकार का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया

बाइडेन के सलाहकार का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया

वाशिंगटन, लुइसियाना के डेमोक्रेटिक कांग्रेसी सेडरिक रिचमंड और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के करीबी सलाहकार का नोवल कोरोनावायरस टेस्ट पॉजीटिव आया है। यह जानकारी पूर्व उपराष्ट्रपति की ट्रांजिशन टीम ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांजिशन टीम ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के दिशानिर्देशों के आधार पर बाइडेन रिचमंड के करीबी संपर्क में नहीं आए थे।

टीम ने आगे कहा, “चयनित राष्ट्रपति ने गुरुवार को कोरोनावायरस परीक्षण किया और रिपोर्ट नेगेटिव आई।”

इसके अलावा गुरुवार को टीम के प्रवक्ता केट बेडिंगफील्ड ने पुष्टि की कि रिचमंड ने मंगलवार को एक अभियान कार्यक्रम के लिए अटलांटा, जॉर्जिया की यात्रा की थी, जिसमें बाइडन ने भी भाग लिया था।

सीएनएन ने बेडिंगफील्ड के हवाले से कहा, “निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ रिचमंड की बातचीत खुली हवा में हुई थी, और दोनों ने मास्क पहन रखा था और 15 मिनट से कम समय तक बात हुई थी, जो कि सीडीसी के समय सीमा के हिसाब से आपत्तिजनक नहीं है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी ने अकेले अटलांटा की यात्रा की थी, बाइडेन उनके साथ नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website