बांग्लादेश से सामने आया पहला ब्लैक फंगस का मामला

बांग्लादेश से सामने आया पहला ब्लैक फंगस का मामला

ढाका,| बांग्लादेश के सतखीरा से ब्लैक फंगस का पहला मामला दर्ज किया गया है। यह मरीज कोरोनावायरस महामारी से उबरने के बाद इस बीमारी की चपेट में आया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। मीडिया संग महानिदेशक एमकेआई कय्यूम चौधरी की हुई बातचीत के हवाले से बीडीन्यूज24 ने बताया कि मई में बर्डेम हॉस्पिटल में टेस्ट होने के दौरान शख्स में म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस के होने का पता चला था।

खुलना में पहले मरीज के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का पता लगा था। यह पूछे जाने पर कि क्या मरीज ने भारत का सफर किया था, तो इस पर चौधरी ने कोई जवाब नहीं दिया।

म्यूकोर्मिकोसिस एक फंगल इंफेक्शन है, जो दुर्लभ होने के साथ-साथ घातक भी है। 50 फीसदी मामलों में यही फंगल इंफेक्शन मौत का कारण बनता है।

आंखों या जबड़े के आसपास की हड्डी को हटाकर ही एकमात्र ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज को बचाया जा सकता है। बांग्लादेश के पड़ोसी देश भारत में ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आ चुके हैं।

English Website