तालिबान के काबुल प्रांत का कार्यवाहक छद्म प्रांतीय गवर्नर गिरफ्तार

तालिबान के काबुल प्रांत का कार्यवाहक छद्म प्रांतीय गवर्नर गिरफ्तार

काबुल, | आतंकी संगठन तालिबान के काबुल प्रांत के कार्यवाहक छद्म प्रांतीय गवर्नर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी – राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) ने रविवार को इस आशय की जानकारी दी है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने एनडीएस के हवाले से रिपोर्ट दी है कि तालिबान के छद्म कार्यवाहक प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद उर्फ हाजी लाला को एनडीएस के स्पेशल फोर्सेज ने गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी के मुताबिक, गिरफ्तार तालिबान नेता कई केंद्रीय प्रातों का सैन्य प्रमुख भी रहा है।

इस बीच, तालिबान के स्वयंभू प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने हाजी लाला की गिरफ्तारी को निराधार बताया है।

गौरतलब है कि 2001 के उत्तरार्ध में अफगानिस्तान से पांव उखड़ने से पहले तालिबानी आतंकवादियों का बोलबाला था। बाद में इसने फिर अपना सिर उठाना शुरू किया। इसने नागरिकों के साथ-साथ कई सैनिकों को भी मौत के घाट उतार दिया। उनके तथाकथित नेतृत्व परिषद ने लगभग 34 प्रांतों में अपने गवर्नर और जज नियुक्त किए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website