एप्पल के थर्ड जेनरेशन एयरपॉड्स की डिजाइन हुई लीक

एप्पल के थर्ड जेनरेशन एयरपॉड्स की डिजाइन हुई लीक

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल अपने थर्ड जेनरेशन एयर पॉड्स पर काम कर रहा है और एक रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि कंज्यूमर-ग्रेड टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स कैसे दिख सकते हैं। लीक हुए डिजाइन के मुताबिक यह डिजाइन एयरपॉड्स प्रो के डिजाइन से मिलता जुलता है। गिजमोचाइना के मुताबिक, “ऐसा लगता है कि एयरपॉड्स 3 में स्टेम और छोटे होंगे और इनके ईयर टिप्स को बदलने की सुविधा भी रहेगी। बिल्कुल ऐसी ही चीजें हमने कंपनी के एयर पॉड्स प्रो में देखी हैं।”

इसके अलावा इन थर्ड जेनरेशन एयरपॉड्स की डिजाइन भी एयरपॉड्स प्रो के जैसी ही होगी। इसमें भी एप्पल का एच1 चिप होगा। दक्षिण कोरिया का एक सप्लायर एयर पॉड्स के न्यू सिप यूज के लिए एच-1 चिप बना रहा है। कहा जा रहा है कि स्कवायर शेप में होगी। जबकि एयरपॉड्स प्रो में यह माउस की तरह राउंड शेप में होती है।

नए एयरपॉड्स की कीमत को लेकर बात करें तो यह मौजूदा एयरपॉड्स प्रो से 20 फीसदी सस्ते हो सकते हैं। एयरपॉड्स प्रो की कीमत 249 डॉलर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website