3 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में महिलाएं सीखेंगी खाना बनाना और परोसने की कला

3 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में महिलाएं सीखेंगी खाना बनाना और परोसने की कला

जयपुर: मुंबई स्थित कुलिनरी आर्ट में अग्रणी संस्थान – “जस्ट एपिटाइट कुलिनरी स्कूल “पूरे भारत में कुलिनरी छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण आयोजित कर रहा है, टूर जयपुर में 10 मार्च को पहुँचा ,जो 12 मार्च 2023 तक जारी रहेगा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के छोटे छोटे वर्कशॉप भी अयोजित किये जाएंगे। इन वर्कशॉप में कुलिनरी आर्ट से जुड़े पेशेवर और छात्र शामिल होंगे। वर्कशॉप में पेस्ट्री ब्राउनी और कुकीज क्लास और तीन दिवसीय गहन अध्ययन केक कोर्स आयोजित किये जाएंगे। यह वर्कशॉप और क्लासेज हैण्ड ऑन पर आधरित होंगी, जिसमें दिग्गज शेफ छात्रो को खाना परोसने और पकाने की कला का नमूना पेश करेंगे संस्थापक और प्रबंध निदेशक जस्ट एपिटाइट कुलिनरी स्कूलज्योति राजपूत ने बताया कि हमें गर्व है कि मुंबई से बाहर पूरे भारत में इस उद्योग के अग्रणी कार्यक्रमों की पेशकश कर रहे हैं। अध्ययनरत छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगा जहां उन्हें सीनियर्स से कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। यह पहल उनकी कुलिनरी स्किल में इजाफ करेगी। को-फाउंडर अविनाश राजपूत ने कहा, हमारे उत्कृष्ट अंडे रहित और शाकाहारी पाठ्यक्रम आपके लक्ष्यों के अनुरूप हैं, जहां अनुभव, हैंड ऑन एक्सपीरियंस और करियर चैंजर और एंटरप्रेन्योर बनाने में महत्वपूण्र भूमिका निभारते हैं। जहां आप अनुभवी रसोइयों और उद्योग विशेषज्ञों के नेतृत्व में,आप अपनी स्किल को वल्र्ड क्लास स्टैंडर्ड और ग्लोबल वेजिटेरियन और अंडे रहित फूड और बेवरेज में इंडस्ट्री में सफलता हासिल कर सकते हैं। डायरेक्टर डवलपमेंट आकांक्षा राजपूत ने बताया कि जयपुर के बाद यह टूर 14 अप्रैल से 17 अप्रैल 2023 तक अहमदाबाद में निर्धारित है। हमारी संस्थान हाई स्टैंडर्ड अंडे रहित और वेजिटेरियन एजूकेशन लक्ष्यों के अनुरूप आगे बढ़ रही है।जयपुर में ये विशेष कोर्सेज़ जार एंड मोर्स में आयोजित हो रहे है ।आकांक्षा राजपूत ने बताया कि पूरे देश भर में शैक्षिक भ्रमण के तौर पर जयपुर इंदौर अहमदाबाद बैंगलोर चेन्नई समेत भारत के कई राज्यों में ये शॉर्ट कोर्सेज़ आयोजित किए जाएंगेआकांक्षा राजपुत ने बताया कि जो भी छात्र या शेफ़ अधिक सीखने के लिए जिज्ञासु हैं उनके लिए बॉम्बे में 3 सप्ताह से लेकर छह माह तक के विशेष कोर्सेज़ संस्थान द्वारा कराए जाते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website