MP में निकाय चुनाव के बहाने विस की जमीन बनाने में जुटी ‘आप’

MP में निकाय चुनाव के बहाने विस की जमीन बनाने में जुटी ‘आप’

भोपाल। नगरीय निकाय चुनावों में पूरे दमखम से उतरने की तैयारी आम आदमी पार्टी (आप) ने कर ली है। निकाय चुनाव के बहाने पार्टी मध्य प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। इस समय चुनाव प्रबंधन की कमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोपाल राय ने संभाल रखी है। ऑडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रतिदिन रणनीति पर चर्चा की जा रही है। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की मंशा महापौर या अध्यक्ष से ज्यादा पार्षदों की जीत पर है। चुनाव में हर शहर के अलावा वार्ड स्तर का घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। मंशा यह है कि हर शहर में पांच से अधिक पार्षद पद पर पार्टी प्रत्याशी विजय हासिल करें, ताकि जनाधार तैयार किया जा सके और अगले विधानसभा चुनाव में दमखम के साथ उतरा जाए।

पार्टी नेताओं के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व का पूरा ध्यान अगले विधानसभा की तैयारी को लेकर है। जीत की उम्मीद नहीं होने से पार्टी ने प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में भागीदारी नहीं की। उस समय भी नगरीय निकायों को लेकर जमावट की जा रही थी। अब निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया गया है। जवाब दो-हिसाब दो जैसे अभियान के जरिये जनता के बीच जा रहे हैं। रणनीति यह है कि सभी शहरों में पार्षद पद पर कुछ प्रत्याशी जीतें। इससे अगले विस चुनाव तक जनाधार तैयार किया जा सके।

दिल्ली में सरकार बनाने के अनुभव को पार्टी प्रदेश में अमल में लाना चाहती है। केंद्रीय नेतृत्व प्रतिदिन प्रदेश के संगठन पदाधिकारियों से चर्चा कर रहा है। स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की रणनीति समझाई जा रही है। प्रत्याशी चयन समितियों में शामिल किए जाने वाले कार्यकर्ताओं को भी इस बारे में बताया है। संभागीय सम्मेलनों के माध्यम से भी कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website