IPL 2021: आईपीएल के बाकी मैच यूएई में खेले जाएंगे, बीसीसीआई की बैठक में लिया फैसला

IPL 2021: आईपीएल के बाकी मैच यूएई में खेले जाएंगे, बीसीसीआई की बैठक में लिया फैसला

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की विशेष आम सभा (एसजीएम) में निर्णय लिया गया है कि आईपीएल-2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी। 

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर 1 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग होनी है। BCCI वर्ल्ड कप को होस्ट करने को लेकर फैसला लेने के लिए मीटिंग में जून तक का समय मांगेगा। बोर्ड वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा भी करेगा।

IPL टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी का माध्यम
बोर्ड ने हालांकि IPL के लिए 3 हफ्ते की विंडो तलाश ली है। इसे 18-19 सितंबर से 9-10 अक्टूबर के बीच UAE में कराया जा सकता है। BCCI अधिकारी ने बताया था कि जब हम सितंबर-अक्टूबर की विंडो पर भी विचार कर रहे हैं, तो हमें लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ किसी भी अन्य चुनौती पर भी विस्तार से चर्चा करने की आवश्यकता है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले IPL का पूरा होना टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए तैयारी करने का माध्यम बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website