IPL: 12 और 13 फरवरी को होगी नीलामी, राहुल को मिल सकते हैं 20 करोड़, श्रेयस-राशिद हो सकते हैं मालामाल

IPL: 12 और 13 फरवरी को होगी नीलामी, राहुल को मिल सकते हैं 20 करोड़, श्रेयस-राशिद हो सकते हैं मालामाल

नई दिल्ली। IPL 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीखें सामने आ गई हैं। ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होगा। इसका आयोजन बेंगलुरु में किया जाएगा। IPL अधिकारियों ने सभी फ्रेंचाइजियों को इस बारे में जानकारी दे दी है। ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेन होने की लिस्ट आई थी। कोलकाता के वेंकटेश अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक की सैलरी तो 39 गुना ज्यादा बढ़ गई थी।

चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड को 2022 के सीजन में 6 करोड़ मिलेंगे, जबकि 2021 सीजन में इस खिलाड़ी की सैलरी सिर्फ 20 लाख थी। इस मेगा ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मालमाल हो सकते हैं।

केएल राहुल को 20 करोड़ का ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ ने राहुल को उनकी टीम जॉइन करने के लिए 20 करोड़ रुपये को ऑफर दिया है। साल 2018 में पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था। अगर राहुल लखनऊ से जुड़ते हैं तो IPL इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन जाएंगे।अगर टीम उनको नहीं जोड़ती है तो भी नीलामी में इस खिलाड़ी की बहुत ऊंची बोली लगाई जा सकती है।

केएल राहुल ने IPL के पिछले कुछ सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है। इसका फायदा उन्हें जरूर मिलेगा। वहीं, राहुल ने 27 मैच में टीम की कप्तानी भी की है। ऐसे में हर फ्रेंचाइजी राहुल के पीछे जाएगी।

राशिद खान और युजवेंद्र चहल की भी लग सकती है लॉटरी
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सभी को हैरान करते हुए राशिद खान को रिलीज कर दिया था। राशिद को भी नीलामी में अच्छे पैसे मिल सकते हैं। वहीं, पिछले कई साल से विराट कोहली की कप्‍तानी वाली RCB के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल पर भी बड़ी बोली लग सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती है। भारतीय पिचों पर IPL होने से इन दोनों खिलाड़ियो ने काफी विकेट अपने नाम किए हैं। उन्हें इसका फायदा होगा।

पंड्या, वॉर्नर समेत इन दिग्गजों पर भी नजरें
IPL 2022 से जुड़ने वाली नई टीम अहमदाबाद श्रेयस अय्यर, डेविड वार्नर और हार्दिक पंड्या को अपने साथ जोड़ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अय्यर को टीम का कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं। 2019 में अय्यर ने बतौर कप्तान दिल्ली को सात बार प्लेऑफ में पहुंचाया था और 2020 में भी टीम उनकी अगुआई में रनर-अप रही थी।

वार्नर को SRH ने रिटेन नहीं किया। लास्ट दो IPL से वह बेरंग नजर आए थे। इतना ही नहीं, खराब फॉर्म के चलते न सिर्फ उनको कप्तानी से निकाला गया बल्कि टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया। वार्नर ने दमदार वापसी की और टी-20 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे। मौजूदा एशेज सीरीज में भी उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है। वहीं, हार्दिक फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनका अनुभव अहमदाबाद के काम आ सकता है।

अगर ये खिलाड़ी अहमदाबाद टीम में नहीं भी जाते हैं तो नीलामी में इन खिलाड़ियों पर भी 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website