INDORE में फिलहाल नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, आयोजनों पर रहेगी रोक

INDORE में फिलहाल नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, आयोजनों पर रहेगी रोक


इंदौर. इंदौर में फिलहाल नाइट कर्फ्यू (Night curfew) नहीं लगाया जाएगा.आज हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये फैसला लिया गया.लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सख्ती की जाएगी. धार्मिक-सामाजिक आयोजन नहीं होंगे और रात 10 बजे के बाद होटल-रेस्टोरेंट पर सख्ती होगी.

इंदौर में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर ये है कि फिलहाल शहर में नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा.आज हुई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया.इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित अन्य विधायक, आईजी डीआईजी,कलेक्टर मौजूद थे.

शहर में रहेगी सख्ती
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने कर्फ्यू से तो शहर को बचा लिया लेकिन सख्ती जारी रहेगी. खासतौर से रात 10 बजे के बाद होटल रेस्टोरेंट पर सख्ती रहेगी. लोग मास्क पहनें इसलिए शहर में जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए धार्मिक-राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों पर रोक रहेगी.कोचिंग संस्थानों में भी सिर्फ 50 फीसदी छात्रों को ही एक बार में बैठने की इजाज़त होगी.

अब तक 61642 लोगों को कोरोना

मध्य प्रदेश में कोरोना से सबसे संक्रमित शहर इंदौर में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर डराने लगी है. पिछले 70 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 200 पार पहुंची गयी है. मार्च के 11 दिनों में 1528 कोरोना पॉजिटिव नये मरीज मिल चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2447 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिसमें से 219 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 2186 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं.इन्हें मिलाकर इंदौर में अब तक 61642 लोगों को कोरोना हो चुका है.

अब तक 940 की मौत
फिलहाल ज़िले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1528 है.वहीं 131 मरीज़ों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.इसके बाद अब तक कुल 59174 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.अब तक 858221 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हो चुका है.कोरोना से मरने वालों का आंकडा़ भी बढ़ता जा रहा है.यहां कोरोना अब तक 940 मरीजों की जान ले चुका है.इनमें डॉक्टर, पुलिसकर्मी,प्रोफेसर और आम जनता सब शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website