IND vs NZ Test: देरी से शुरू होगा मैच, बारिश के कारण पहला सेशन रद्द

IND vs NZ Test: देरी से शुरू होगा मैच, बारिश के कारण पहला सेशन रद्द

साउथम्प्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज से खेला जाना है। मगर साउथम्प्टन में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होना है। मगर टॉस भी सही समय पर हो, इसमें भी संदेह लग रहा है। सभी के जेहन में बस एक ही सवाल है कि क्या तय समय पर शुरू हो पाएगा भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला?

रोहित शर्मा या शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत
फाइनल मैच का अपना एक अलग दबाव होता है और पारी की शुरुआत करने जा रहे रोहित शर्मा या शुभमन गिल से बेहतर इसे कौन समझ सकता है। दोनों को टिम साउथी और बोल्ट की नई गेंद का सामना करना होगा। 

रोहित की असली परीक्षा इस फाइनल में 
रोहित भारत में कामयाब रहे हैं लेकिन उनकी तकनीक और तेवर की असली परीक्षा इस फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में होगी। ऋषभ पंत और वेगनेर की टक्कर भी रोचक रहेगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के नये सितारे कॉन्वे को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का सामना करना होगा।

कागजों पर दोनों टीमें बराबर
कागजों पर दोनों टीमें बराबरी की लग रही है लेकिन सीम और स्विंग की मददगार परिस्थितियों में कीवी गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं और इंग्लैंड ने हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में यह अनुभव किया। 

2 बजकर 30 मिनट पर होना था टॉस
भारतीय समय के अनुसार, टॉस दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होना था। मैच की पहली गेंद तीन बजे डाली जानी थी। हालांकि अब इसमें बदलाव हुआ है और निर्धारित समय पर टॉस नहीं हो पाएगा। पहले सेशन का खेल नहीं होने की घोषणा की गई है। बारिश के कारण मैदान कवर्स से ढका हुआ है और अंपायरों ने निरीक्षण के बाद मैच में देरी होने की बात की है।

कोहली को एक अदद खिताब की जरूरत
बतौर कप्तान विराट कोहली ने अपना लोहा मनवाया है हालांकि महेंद्र सिंह धोनी से तुलना उनके लिए आसान नहीं रही है। कोहली को एक अदद खिताब की जरूरत है। हर कप्तान को होती है लेकिन भारतीय कप्तान को सबसे ज्यादा है। फाइनल में विराट भारत को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे। कोहली की अक्सर इस बात के लिए आलोचना की जाती है कि वह अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी लेवल का टूर्नामेंट कब जिताएंगे। उनके लिए टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने का बेहतर मौका है। 

विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है। यदि भारतीय टीम फाइनल को जीतने में सफल रहती है तो वह विराट की कप्तानी में पहली बार आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम करेगी। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होने के बावजूद वह कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाए हैं। 

फाइनल के लिए ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।

ऐसे रहा तो रिजर्व डे के दिन मैच पूरा किया जा सकता है
अगर पांच दिनों में से किसी दिन बारिश के कारण ओवर्स खराब होते हैं, तो रिजर्व डे के दिन मैच पूरा किया जा सकता है। हालांकि, मैच पूरी तरह से बारिश के कारण धुल जाता है तो आईसीसी द्वारा भारत और न्यूजीलैंड दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है।

पांचों दिन बारिश की आशंका
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथम्पटन में 18 से 22 जून के बीच रोज बारिश की आशंका जताई गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हर दिन के मैच में बारिश बाधा बनेगी?

इस मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। बता दें कि साउथम्पटन में पूरी रात बारिश होती रही है, ऐसे में पहले से ही मौसम को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थीं।

लंच से पहले खेल शुरू नहीं हो सकता
लगातार बारिश की वजह से टॉस में भी देरी हो सकता है और लंच से पहले खेल शुरू नहीं हो सकता है। 

साउथम्पटन में लगातार बारिश जारी है
साउथम्पटन में लगातार बारिश जारी है…कीवी टीम के सदस्य व खिलाड़ी कॉफी का लुत्फ उठा रहे हैं। 
 
नहीं होगा पहले सेशन का खेल
बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा है कि लगातार बारिश होने के चलते पहले सेशन का खेल नहीं होगा। 
 
देरी से शुरू होगा मैच, बारिश के कारण पहला सेशन रद्द
नमस्कार, अमर उजाला डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है…भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज से खेला जाना है। मगर साउथम्प्टन में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होना है। मगर टॉस भी सही समय पर हो, इसमें भी संदेह लग रहा है। सभी के जेहन में बस एक ही सवाल है कि क्या तय समय पर शुरू हो पाएगा भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला? दोनों टीमें लंबे समय से इस महामुकाबले का इंतजार कर रही थीं लेकिन ऐसा ना हो की बारिश मैच का मजा किरकिरा कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website