Homi Jehangir Bhabha: भाभा की मौत दुर्घटना थी या साजिश, बताएगी अनिल अंबानी की कंपनी की फिल्म

Homi Jehangir Bhabha: भाभा की मौत दुर्घटना थी या साजिश, बताएगी अनिल अंबानी की कंपनी की फिल्म

मुंबई। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ठीक शपथ ग्रहण के दिन देश के नाभिकीय कार्यक्रमों के जनक होमी जहांगीर भाभा की एक विमान दुर्घटना में हुई मौत की कहानी को अब परदे पर उतारने की तैयारी है। फोकस एक बार फिर इस दुर्घटना की ‘साजिश’ से पर्दा उठाने पर रहने की बात कही जा रही है। भारत के मशहूर अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन को विदेशी ताकतों के इशारे पर एक जासूसी कांड में फंसाने की घटना पर हाल ही में अभिनेता, निर्देशक आर माधवन ने फिल्म ‘रॉकेट्री’ पूरी की है और इस फिल्म के ट्रेलर की कामयाबी ने तमाम फिल्मों के तमाम बंद पड़े पिटारे फिर से खोल दिए हैं।

भारत को अंतरिक्ष बाजार में सबसे आगे रखने की कोशिशों में जुटे रहे वैज्ञानिक नंबी नारायणन के साथ कुछ विदेशी ताकतों के इशारे पर जो कुछ हुआ, उस पर आर माधवन ने एक बहुत ही उम्दा सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘रॉकेट्री’ बनाई है। इस फिल्म के ट्रेलर की खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की और पूरे देश की तकरीबन हर मशहूर शख्सीयत ने माधवन की इस हिम्मत के लिए दाद दी है। फिल्म पूरी हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप थमने के बाद इसे जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ के ट्रेलर को देश दुनिया में मिले जबर्दस्त प्रतिसाद ने अब उन तमाम फिल्म निर्माताओं का हौसला बढ़ाया है जो अरसे से वैज्ञानिकों से जुड़ी कहानियों को परदे पर पेश करना चाहते थे। हाल ही में ऐसी ही एक सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ के बारे में ‘अमर उजाला’ ने आपको सबसे पहले जानकारी दी थी। इस सीरीज में होमी जहांगीर भाभा के अलावा ए पी जे अब्दुल कलाम और  विक्रम साराभाई की उपलब्धियों की कहानियां होंगी।

अब जो फिल्म होमी जहांगीर भाभा पर बनने की बात सामने आई है, वह पूरी तरह से उनकी हवाई दुर्घटना में हुई मौत के बारे में होगी। फिल्म में इस बात पर फोकस रहेगा कि ये हवाई दुर्घटना महज एक दुर्घटना ही थी या कि इसमें किसी तरह की साजिश भी रही। 24 जनवरी 1966 को भाभा के विमान की दुर्घटना हुई और उससे पहले देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी इसी महीने की 11 तारीख को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

इस बारे में संपर्क किए जाने पर रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनके कार्यालय के सूत्र बताते हैं कि भाभा की इस प्रस्तावित फिल्म में शीर्षक भूमिका के लिए अभिनेता सैफ अली खान से कुछ दौर की चर्चा हो चुकी है। फिल्म की पटकथा निर्देशक विक्रमजीत सिंह ने रिलायंस तक पहुंचाई है, वह छह साल पहले रणबीर कपूर को लेकर फिल्म ‘रॉय’ निर्देशित कर चुके हैं। रिलायंस इस फिल्म को लेकर आधिकारिक एलान जल्द कर सकता है। फिल्म में शीर्षक भूमिका में सैफ अली खान को लिए जाने की चर्चा है।

English Website