रीवा की खिचड़ी को एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

रीवा की खिचड़ी को एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

रीवा के पचमठा आश्रम में महाशिवरात्रि के दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में 1100 किलो के कड़ाहा में 5100 किलोग्राम खिचड़ी बनाई गई। करीब 51 हजार श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। देश-दुनिया के सबसे बड़े खिचड़ी महाप्रसाद का कवरेज करने के लिए एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची और अवार्ड दिया गया। आयोजन समिति के सचिव प्रतीक मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर 15वीं बार इसका आयोजन किया गया है। पहली बार एक ही कड़ाहे में 5100 किलो खिचड़ी बनाई गई है। इसके पहले का रिकार्ड 3000 किलो का है।

इसके पूर्व महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी बैजू धर्मशाला से भोलेनाथ माता पार्वती की बारात गाजे बाजे के साथ शहर के लिए निकाली गई। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बारात में शामिल हुए। कलेक्टर मनोज पुष्प एवं डीआईजी नवनीत भसीन शिव बारात समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने पूजा पाठ कर शिव एवं पार्वती की बारात निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website