भारत V/S श्रीलंका दूसरा वन-डे: श्रीलंका की तेज शुरुआत, मिनोद और अविष्का के बीच 50+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

भारत V/S श्रीलंका दूसरा वन-डे: श्रीलंका की तेज शुरुआत, मिनोद और अविष्का के बीच 50+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

कोलंबो। दूसरे वन-डे में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। यह मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। फिलहाल श्रीलंकाई ओपनर्स अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका क्रीज पर हैं। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। अविष्का और भानुका अब तक 50+ रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका की पारी के 5वें ओवर में नो बॉल फेंकी। यह अक्टूबर 2015 के बाद उनकी पहली नो बॉल है। हालांकि, फ्री-हिट पर भानुका कोई रन नहीं बना सके।

मनीष ने भानुका का कैच छोड़ा
श्रीलंका की पारी के दौरान दीपक चाहर दूसरा ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर की आखिरी बॉल पर मनीष पांडेय ने स्लिप में भानुका का कैच छोड़ दिया। उस वक्त वे 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।

श्रीलंका में 1 बदलाव, टीम इंडिया अनचेंज्ड
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम में एक बदलाव किया। तेज गेंदबाज इसुरु उदाना की जगह मीडियम पेसर कासुन रजिथा को जगह मिली है। वहीं, भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमें
भारत
: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसारंगा, कासुन रजिथा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website