पुलिस की पकड़ में आने पर भी मिर्ची बाबा की अकड़ कम नहींं हुई, नेताओं को लगाने लगा फोन

ग्वालियर : मिर्ची बाबा को जब सोमवार मंगलवार रात में पुलिस ने पकड़ा था ताे काफी अकड़ में था। बाबा मोबाइल से नेताओं को फोन लगाने लगा। उसने पुलिस टीम को उलझाने का प्रयास भी किया और कहा कि अभी तुम्हारी बात ऊपर कराता हूं। लेकिन पुलिस ने मिर्ची बाबा से मोबाइल ले लिया। हालांकि इसके बाद पुलिस गिरफ्त में बाबा काफी छटपटाया भी और मोबाइल वापस देने की कहने लगा।

मिर्ची बाबा के नाम से प्रदेशभर में मशहूर स्वामी वैराग्यानंद को ग्वालियर पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की रात करीब तीन बजे उस समय पकड़ लिया, जब वह अपने चुनिंदा समर्थकों के साथ लग्जरी फार्च्यूनर गाड़ी से शहर छोड़कर भाग रहा था। मिर्ची बाबा पर सोमवार को एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया और जब भोपाल पुलिस ने उसकी घेराबंदी शुरू की तो उसके ग्वालियर में होने की सूचना मिली। भोपाल पुलिस आयुक्त ने सीधे ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी से फोन पर बात की। एसएसपी ने बाबा को पकड़ने के लिए टीम लगाई और रात में उसे पकड़ लिया। ग्वालियर पुलिस की एक टीम उसे लेकर रवाना हुई, उधर भोपाल पुलिस ग्वालियर के लिए निकल चुकी थी। मंगलवार सुबह गुना के पास ग्वालियर पुलिस ने मिर्ची बाबा को भोपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उसका मोबाइल व अन्य सामान को जब्त किया था, वह भी भोपाल पुलिस को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website