जबलपुर में ईओडब्ल्यू का छापा. 1.65 करोड़ रुपए कैश पकड़ा, 18 हजार डॉलर भी मिले

जबलपुर में ईओडब्ल्यू का छापा. 1.65 करोड़ रुपए कैश पकड़ा, 18 हजार डॉलर भी मिले

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार सुबह जबलपुर में ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया’ के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर दबिश दी। शुरुआती पड़ताल में उनके घर से 1 करोड़ 65 लाख रुपए नकद के अलावा 18 हजार यूएस डॉलर (करीब 14.35 लाख रुपए) भी मिले हैं। कैश गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। उनके पास 9 लग्जरी कारें, 32 घड़ियां और 2 किलो सोना भी मिला है। हालांकि बिशप पीसी सिंह घर पर नहीं मिले, वे फिलहाल जर्मनी में हैं। घर में उनका बेटा मिला।

बिशप पर सोसायटी के स्कूलों को फीस के रूप में मिले ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है। जिसे उन्होंने निजी कामों में खर्च किया और धार्मिक संस्थानों को ट्रांसफर कर दिया। इसके अलावा उन पर संस्था का मूल नाम, खुद की मर्जी से बदलकर चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज होने का आरोप भी है।आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम बिशप के घर और ऑफिस से उनके द्वारा की गई वित्तीय गड़बड़ियों के दस्तावेज खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई जारी थी। बिशप ने स्कूल में उपयोग किए जाने वाली जमीन का व्यवसायीकरण करते हुए उसे बैंक और वेयरहाउस को किराए पर दे रखा है। ईओडब्ल्यू ने बिशप के अकाउंट ऑफिस को सील कर दिया है। बिशप का अकाउंट ऑफिस खुलेगा तो तब और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website