आज भोपाल-इंदौर समेत 10 संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश, होशंगाबाद-झाबुआ में भी अलर्ट

आज भोपाल-इंदौर समेत 10 संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश, होशंगाबाद-झाबुआ में भी अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रीवा-महाकौशल संभाग के 6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट दिया है। होशंगाबाद और झाबुआ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन गुजरात, दक्षिणी MP से झारखंड तट तक है। इसके कारण भारी बारिश की संभावना बन गई है। हालांकि, बीते चौबीस घंटों के दौरान भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है।

यह सिस्टम बन रहा
वर्तमान में झारखंड के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय है। इससे होकर एक ट्रफ लाइन दक्षिणी छत्तीसगढ़-ओडिशा-तटीय आंध्र प्रदेश तक गुजर रही है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन गुजरात, दक्षिणी मध्य प्रदेश से झारखंड तट फैली है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ मध्योपरी क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच है। पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर अन्य चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है और मॉनसून ट्रफ लाइन पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड से बंगाल तक है। इससे मध्यप्रदेश में नमी आने लगी है। इसी कारण बारिश शुरू हो गई है।

यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
बनखेड़ी उदयापुरा 15 सेंटीमीटर, हनुमना में 14 सेंटीमीटर, गाडरवाड़ा में 12 सेंटीमीटर, सिंगरौली, देवरी में 11 सेंटीमीटर, पचमढ़ी में 10 सेंटीमीटर, सोनकुच्छ, गुलाबगंज में 9 सेंटीमीटर, गौहरगंज, देवास में 8 सेंटीमीटर, घोडाडोंगरी, सिंरोज, अमला, सरई, माडा में 7 सेंटीमीटर, बहरी, जुन्नारदेव, विदिशा, बाड़ी, होशंगाबाद, सुलतानपुर, पिपरिया में 6 सेंटीमीटर, सोहागपुर, राणापुर, नटेरन, बुधनी, बैतूल, आष्ठा, मेघनगर, कालीपीपल, नीमच, रायसेन, मझौली, बिछिया, कुरई, कंटगी, मलाजखंड, रामनगर और तामिया में 5-5 सेंटीमीटर बारिश गिरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website