बायोपिक ‘800’ में मुथैया मुरलीधरन बनेंगे सेतुपति

बायोपिक ‘800’ में मुथैया मुरलीधरन बनेंगे सेतुपति

जालन्धर। श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पर जल्द 800 नामक बायोपिक बनने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें मुरलीधरन की भूमिका तमिल के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति निभाएंगे। फिल्म का नाम ‘800’ इसलिए रखा गया हैं, क्योकि मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट दर्ज हैं। यही नहीं मुरलीधरन के नाम पर वनडे में भी 534 विकेट दर्ज है। वह अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 1,247 विकेट चटकाने वाले पहले बॉलर हैं।

श्रीलंका के कैंडी में 1972 में जन्मे मुरलीधरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण 1992 में किया था। वह 1996 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के मेंबर भी थे। मुरलीधरन 19 साल लंबे अपने करियर के दौरान 133 टेस्ट मैच, 350 वनडे और 12 टी-20 मैच खेले हैं।

मुरलीधरन पर बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग संभवत: दिसंबर 2019 में शुरू होने की संभावना है। इसकी काफी शूटिंग इंगलैंड में होने की संभावना है। इस फिल्म में मुरलीधरन का बचपन, रोमांटिक लाइफ और क्रिकेट में हासिल की गई बड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website