नए पोस्ट में सिद्धांत ने दिखाई बचपन की झलक

नए पोस्ट में सिद्धांत ने दिखाई बचपन की झलक

मुंबई, | अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी गुरुवार को कविता पढ़ने के मूड में नजर आए और इसी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक झलक भी दिखाई। सिद्धांत ने एक क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें वह झूले पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक कविता लिखी, जो कुछ इस प्रकार है : “आखिरी बार झूले पे कब बैठे थे? पेड़ से जामुन कब तोड़े थे? कागज की प्लेन कब उड़ाई थी? कट्टमकुट्टी के खेल में कब जीते थे? (हमेशा ड्रॉ)।”

वह आगे लिखते हैं, “लिखने से ज्यादा तो पेन फाइट में यूज होती थी, टीवी पे देखते पॉपोये, डेक्सटर और बेन-10, गीली रूमाल को घुमा के पटक। कच्चे आम पे नमक और लाल मिर्च का चटक। बचपन तो कल्पना को पंख देता है और जैसे-जैसे बड़े होते हैं ये सिस्टम उस उड़ान को जंग देता है। हैशटैग माय नोट्स।”

फिल्मों की बात करें, तो आने वाले समय में सिद्धांत ‘बंटी और बबली 2’, ‘फोन भूत’, ‘युद्ध’ और शकुन बत्रा की एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website