अभिषेक बनर्जी ने ‘अजीब दासतांस’ के लिए सीखा आयरन करना

अभिषेक बनर्जी ने ‘अजीब दासतांस’ के लिए सीखा आयरन करना

मुंबई,| अभिनेता अभिषेक बनर्जी अपनी आगामी परियोजना ‘अजीब दासतांस’ में एक प्रेसवाले के किरदार में नजर आने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी इस्त्री नहीं की थी। अपने घर के आसपास स्थित प्रेस करने वालों के पास जाकर घंटों खड़े रहकर वह उन्हें और उनके काम को बारीकी से देखा करते थे। कहानियों के संकलन वाले इस परियोजना में अभिषेक को राज खुराना की कहानी ‘खिलौना’ में नुसरत भरूचा और बाल कलाकार इनायत वर्मा के साथ देखा जाएगा। अभिषेक को इसकी शूटिंग में काफी मजा आया।

अभिषेक हंसते हुए कहते हैं, “मेरा किरदार एक प्रेस करने वाले का है और दिलचस्प बात यह है कि मुझे इस्त्री करना आता ही नहीं था। घर में हम जिस आयरन से प्रेस करते हैं, उससे भी नहीं। रही कोयला भरकर दुकानों में जिस आयरन से प्रेस किया जाता है, उसकी बात तो छोड़ ही दीजिए। पहली बार जब राज ने मुझे इसे लेकर कोशिश करते हुए देखा, तो वह समझ गए कि मुझे इसका अनुभव नहीं है।”

वह आगे कहते हैं, “मुझे इसे सिरे से सीखना था। मैंने महसूस किया कि मेरे पिता और मेरी पत्नी की चाह हमेशा से यही थी कि मुझे आयरन करना किसी तरह से आ जाए और आखिरकार ऐसा ‘अजीब दासतांस’ के सेट पर हो रहा था। सेट पर हमने साथ में जो वक्त बिताया वह काफी मजेदार रहा। हालांकि इस दौरान हमने कई सारी चीजें सीखी और इसकी स्टोरीलाइन भी डार्क है।”

अभिषेक इस बात से खुश हैं कि अब कम से कम वह अपने खुद के कपड़ों पर तो प्रेस कर ही लेते हैं।

‘अजीब दासतांस’ 16 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

English Website