शराबबंदी पर उमा भारती के तेवर तल्ख, ‘ओरछा में जो घटेगा वह नजीर बनेगा’

शराबबंदी पर उमा भारती के तेवर तल्ख, ‘ओरछा में जो घटेगा वह नजीर बनेगा’

भोपाल: मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर आक्रामक रुख बनाए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता उमा भारती के तेवर तल्ख बने हुए हैं और वे अपने अभियान को सफल बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार नजर आने लगी है। एक तरफ जहां वे अयोध्या आंदोलन को याद कर रही हैं तो वही कह रही हैं की ओरछा में जो घटेगा वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण बनेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बीते दिनों बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में एक शराब दुकान पर गोबर फेका था, तब यह दुकान बंद कर दी गई थी, मगर जब वे भाई दूज के दिन यहां पहुंची, तो दुकान खुली देखकर आग बबूला हो गई। साथ ही उन्हें अयोध्या आंदोलन की याद आ गई और उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुझे अयोध्या बहुत याद आई, लोकसभा की दो सीटों से लेकर अयोध्या ने हमें दो बार केंद्र में अपने बहुमत से सरकार बनाने की हैसियत प्रदान की। जब ढांचा गिरा वह गैरकानूनी कृत्य माना गया, हम सब अपराधी माने गए और वहीं अंत में हमारे अपराध पर आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website