UP में पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू, ऐसे तय होगा रिजर्वेशन

UP में पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू, ऐसे तय होगा रिजर्वेशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। इसके तहत जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण सरकार के स्तर से तय किया जाएगा, जबकि ब्लाक प्रमुखों की संख्या भी सरकार के स्तर से तथा और आरक्षण जिले स्तर पर किया जाएगा। ग्राम प्रधानों का आरक्षण भी जिले स्तर पर होगा और संख्या भी ब्लाक को मानक मानकर जिले में ही तय किया जायेगा। आरक्षण की व्यवस्था अब तक अनारक्षित रही सीटों को ध्यान रख कर की जायेगी। मसलन जो सीट पिछले पांच साल में अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित नहीं थी उसे अब एससी में आरक्षित किया जायेगा । महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण पहले की तरह ही जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website