38 साल बाद घर पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

38 साल बाद घर पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

हल्द्वानी: अल्मोड़ा के द्वाराहाट के हाथीगुर बिंता निवासी 19- कुमाऊं रेजीमेंट में लांस नायक शहीद चंद्रशेखर हरबोला का पार्थिव शरीर आज दोपहर हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर लाया गया। सेना के जवान, जिला प्रशासन और पुलिस के जवान चंद्रशेखर हरबोला के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचे। इस दौरान बड़ी में लोग मौजूद रहे। सीएम धामी ने भी शहीद के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शहीद को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम के साथ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद थे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी शहीद के परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे।

बता दें, हल्द्वानी निवासी लांस नायक चंद्रशेखर हरबोला का पार्थिव शरीर 38 साल बाद उनके आवास पहुंचा है। हल्द्वानी के आर्मी ग्राउंड हेलीपैड पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से उनके पार्थिव शरीर को सरस्वती विहार धान मिल उनके आवास पर लाया गया। जहां परिवार के लोगों ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये। पार्थिव शरीर के घर में पहुंचते ही परिवार के लोगों की सिसकियां निकलने लगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website