विशाखापत्तनम के एक स्क्रैपयार्ड में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

विशाखापत्तनम के एक स्क्रैपयार्ड में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

नई दिल्ली/विशाखापत्तनम। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है। वहीं महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री ठाकरे कोई फैसला ले सकते हैं। वहीं भोपाल समेत कई स्टेशनों पर मरीज को ट्रेन में डॉक्टर दिखाने के लिए अलग से कीमत चुकानी पड़ेगी। इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार हिंसा को नरसंहार करार दिया है। इसके अलावा देश में कोरोना वैक्सीन लगाने पर जोर दिया जा रहा है और इसके लिए टीका उत्सव मनाया जा रहा है। 

सिक्किम : दो मंजिला इमारत में लगी आग
सिक्किम में आज सुबह एक दो मंजिला इमारत पर आग लग गई। लाचुंग के जीआरईएफ कैंप के पास एक दो मंजिला इमारत में आग लगी। आईटीबीपी की टीम ने इस इमारत में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

English Website