लोकसभा: आईटी मंत्री ने पेगासस से जासूसी की खबरों को किया खारिज

लोकसभा: आईटी मंत्री ने पेगासस से जासूसी की खबरों को किया खारिज


नई दिल्ली,,
| पेगासस सॉफ्टवेयर से देश के पत्रकारों और अन्य हस्तियों की कथित जासूसी की मीडिया रिपोर्ट का मामला सोमवार को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में उठा। लोकसभा में विपक्ष के सवालों पर सरकार की तरफ से जवाब देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जासूसी की खबरों को खारिज किया। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तर्कों की कसौटी पर देखें तो वेबसाइट ने आधारहीन खबर के माध्यम से सिर्फ सनसनी फैलाने की कोशिश की। अगर सदस्यगण संबंधित खबर पर सही से ध्यान देंगे तो वे खुद यह बात समझ जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, एनएसओ ने भी कहा है कि रिपोर्ट गलत और बेबुनियाद है। किसी भी तरह का अवैध सर्विलांस हमारे सिस्टम में संभव नहीं है। संसद सत्र से एक दिन पूर्व इस मीडिया रिपोर्ट का आना संयोग नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website