राष्ट्रपति कोविंद की मोतियाबिंद सर्जरी रही सफल, अस्पताल से मिली छुट्टी

राष्ट्रपति कोविंद की मोतियाबिंद सर्जरी रही सफल, अस्पताल से मिली छुट्टी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की गुरुवार को सेना के अस्पताल में की गई मोतियाबिंद सर्जरी सफल रही और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। राष्ट्रपति भवन ने इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन ने बयान जारी कर कहा कि ‘भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की गुरुवार सुबह सेना के अस्पताल (रेफरल एंड रिसर्च), नई दिल्ली में मोतियाबिंद की सर्जरी की गई जो कि सफल रही। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।’ 

30 मार्च को हुई थी बाईपास सर्जरी
बता दें कि इससे पहले 30 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाईपास सर्जरी भी की गई थी जो कि सफल रही थी। इसके बाद 12 अप्रैल को उन्हें एम्स से छुट्टी मिल गई  थी। बता दें कि 26 मार्च को राष्ट्रपति कोविंद ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) ले जाया गया। जहां उनका रूटीन चेकअप हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया था और फिर राष्ट्रपति को 27 मार्च की दोपहर को एम्स में शिफ्ट किया गया था और इसके बाद 30 मार्च को सफल बाइपास सर्जरी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website