राजस्थान में तेल की सबसे बड़ी चोरी,  सरकारी तेल कंपनियों को करोड़ों का चूना

राजस्थान में तेल की सबसे बड़ी चोरी, सरकारी तेल कंपनियों को करोड़ों का चूना

दौसा: क्रूड ऑयल की पाइपलाइन से जयपुर और मथुरा के बीच में बीते कुछ साल में चोरी की ऐसी कई वारदात रिपोर्ट हुई हैं। इसमें चौंकाने वाली बात यह है सरकारी तेल कंपनियों को करोड़ों का चूना लगने के बाद भी ऐसे मामलों को रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं।

ऐसा ही नया केस अब दौसा जिले में आया है। यहां हाईटेक तरीके से आईओसी की पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा था। मामला तब खुला जब चोरों की चूक से आग लग गई और दस घंटे तक भी उस पर काबू नहीं पाया जा सक। इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो सभी के होश उड़ गए।

पुलिस ने बताया कि जिले के महवा थाना क्षेत्र में थर्माकोल फैक्ट्री की आड़ में क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा था। यह काम पिछले करीब 2 साल से बेखौफ चल रहा था। गोदाम में आगजनी की घटना के बाद आईओसी की तरफ से महुवा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website