यूपी के बजट सत्र में विधानभवन में तैनात होंगे एटीएस कमांडो, सुरक्षा बैठक में हुआ फैसला

यूपी के बजट सत्र में विधानभवन में तैनात होंगे एटीएस कमांडो, सुरक्षा बैठक में हुआ फैसला

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एसटीएफ ने पीएफआई के दो कमांडरों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने विधान भवन की सुरक्षा बढ़ा दी है। गुरुवार से शुरू होने वाले बजट सत्र में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। विधान भवन पर सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो तैनात किए जाएंगे। पीएफआई कमांडरो के गिरफ्तार होने के बाद लखनऊ कमीशनरेट की पुलिस सक्रिय हो गई है।

विधानसभा की सुरक्षा को लेकर बड़ी बैठक
संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोरा ने लखनऊ के अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की और कल से विधान भवन में शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया। पुलिस के अलावा एटीएस कमांडो भी विधानभवन की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

बता दें कि मंगलवार को एसटीएफ ने पीएफआई के दो सदस्यों को गुड़ंबा से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस के मुताबिक राजधानी को सीरियल ब्लास्ट से दहलाने की योजना थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website