यूपी के दो करोड़ से अधिक किसानों को आज मिलेंगे 4,260 करोड़ रुपए

यूपी के दो करोड़ से अधिक किसानों को आज मिलेंगे 4,260 करोड़ रुपए

लखनऊ, | किसानों के मान-सम्मान और सुरक्षा-संवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को किसानों से रूबरू होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 13 लाख से अधिक किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किश्त के तहत करीब 4,260 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल उपस्थिति वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सहभागिता होगी। मुख्यमंत्री योगी, लखनऊ के मोहनलालगंज में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा विभिन्न जिलों में केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे। भाजपा ने प्रदेश में 2500 स्थानों पर किसानों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद की तैयारी की है। इसके लिए एलईडी, और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किये गए हैं। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उन्नाव के असोहा और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा रायबरेली के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों को अब तक कुल 24 हजार 183 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है। शुक्रवार को ऑनलाइन हस्तांतरण के बाद यह राशि 28 हजार 443 करोड़ हो जाएगी। केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपए की तीन बराबर किश्तों में साल भर में 6000 रुपये देती है। यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है, जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद जरूरत होती है। योजना की घोषणा वर्ष 2019 में हुई थी। किसानों के हित की इस बेहद महत्वाकांक्षी योजना पर हर साल केंद्र सरकार को 75,000 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website