मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में मनाई होली, बोले- पर्व को संक्रमण का कारण न बनने दें

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में मनाई होली, बोले- पर्व को संक्रमण का कारण न बनने दें

गोरखपुर। होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किए और इसके साथ ही प्रदेशवासियों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना से सतर्क रहने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि हर्षोल्लास के पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण न बनने दें। उत्साह व उमंग में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर पड़े।

वहीं गुरु गोरक्षनाथ को होलिकादहन की भस्म अर्पित करने के बाद मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी को इससे तिलक लगाया। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी ने शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष पूजन करने के उपरांत मंदिर परिसर का भ्रमण किया।

होली के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्साह व उमंग का यह पर्व प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में सुख, समृद्धि व मंगल का कारक बने। उन्होंने कहा कि होली का पर्व सामाजिक समता बढ़ाने और आपसी भेदभाव भुलाने का भी पर्व है।

English Website