मथुरा में 2 जनवरी से सर्वे, इस महीने 4 सुनवाई

मथुरा में 2 जनवरी से सर्वे, इस महीने 4 सुनवाई

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को 190 साल हो गए हैं। नया साल इसके निपटारे को लेकर नई उम्मीदें लाया है, क्योंकि जनवरी में विभिन्न मामलों की सुनवाई (2, 12, 20 और 23 जनवरी) होनी हैं। परिसर के अमीन आख्या (सर्वे/रिपोर्ट) भी 20 जनवरी को कोर्ट में सौंपी जानी है। सर्वे और आपत्ति 2 जनवरी से शुरू होगी।श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के प्रबंध समिति सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी और संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी विजय बहादुर सिंह कहते हैं कि इस मसले पर 1832 से 1968 के बीच 9 केस कोर्ट में चले। सभी में हिंदू पक्ष जीता। यहां मंदिर से मस्जिद की ओर दरवाजा और हिंदू प्रतीक चिह्न मौजूद हैं। शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सचिव और वकील तनवीर अहमद कहते हैं कि 2 जनवरी को कोर्ट जैसे ही खुलेगी, हम अमीन सर्वे के खिलाफ स्टे ऑर्डर लेंगे। ईदगाह में कोई हिंदू प्रतीक चिह्न नहीं। ये ईरानी-मुगल कला से बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website