भारत के साथ आया कनाडा, कोरोना से लड़ने के लिए देगा 10 मिलियन डॉलर

भारत के साथ आया कनाडा, कोरोना से लड़ने के लिए देगा 10 मिलियन डॉलर

ओटावा। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्वास्थ्य महकमे पर बहुत बोझ पड़ा, जिसकी वजह से स्थिति ज्यादा खराब हुई। भारत में कई लोगों की मौत सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि उन्हें समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। 

वहीं देश में कोरोना से मचे कोहराम के बीच कई देश आगे आकर भारत की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में कनाडा ने भी भारत की मदद करने का एलान किया है। कनाडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गुल्ड ने एलान किया कि कोरोना की लड़ाई के बीच कनाडा भारत को दस मिलियन डॉलर की मदद करेगा। 

बता दें कि इससे पहले दूसरे देश भी भारत की मदद करने का एलान कर चुके हैं। अमेरिका, फ्रांस, सऊदी अरब समेत कई ऐसे देश हैं, जो आगे आकर भारत की मदद कर रहे हैं। वहीं आज सिंगापुर से 256 ऑक्सीजन सिलिंडर भारत आने वाले हैं। सिंगापुर के मंत्री मालिकी ओसमान ने सुबह वायुसेना के सी-130 विमान को हरी झंडी दी। 

English Website