बागेश्वर में बारिश का कहर, कपकोट में एएनएम सेंटर ध्वस्त, जिले की 25 सड़कें बंद

बागेश्वर में बारिश का कहर, कपकोट में एएनएम सेंटर ध्वस्त, जिले की 25 सड़कें बंद

बागेश्वर/बेरीनाग: उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में बीती रात भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से रात दो बजे सरयू खतरे के निशान से उपर बहने लगी। भारी बारिश से कपकोट ब्लॉक का अशो में स्थापित उपकेंद्र एएनएम सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। वहीं बेरीनाग के पांखू में एक व्यापारी उफनते नाले में बह गया। भारी बारिश ने बरपाया कहर: बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में असौं फाल्दा में सड़क भी आपदा में बह गई। बारिश से क्षेत्र में नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया है, जिससे जानकारी जुटाने में दिक्कतें आ रही हैं। जिला प्रशासन आपदा में हुए नुकसान की जानकारी जुटा रहा है। बारिश से भारी नुकसान होने पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार आदि ने देर रात आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर हालात का जायजा लिया। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि कपकोट-बागेश्वर मोटर मार्ग कई जगह पर मलबा आने से बंद है। इसके अलावा क्षेत्र की अन्य दर्जनों सड़कों के भी बंद होने की सूचना मिल रही है।

कई संपर्क मार्ग बंद:

जगह-जगह मलबा आने से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर विद्युत लाइन को भी नुकसान हुआ है। वहीं, कुछ लोगों के आवासीय घरों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि वह अभी फिलहाल नुकसान का जायजा ले रहे हैं। जिसके बाद वास्तविक स्थिति का और नुकसान का पता चल सकेगा। इधर निरीक्षण में साथ गए सभासद तनुज तिरुवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पत्थर लगने से विधायक को भी हल्की चोट लगी है। हालांकि चोट गंभीर नहीं है। साथ ही अशो एएनएम सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। अशो फालदा सड़क बह गई है। जानकारी के अनुसार करीब 2 दर्जन से अधिक अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website