पिछले साल लगाए लॉकडाउन की पीड़ा अब तक झेल रहा देश: राहुल गांधी

पिछले साल लगाए लॉकडाउन की पीड़ा अब तक झेल रहा देश: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि देश अब भी अनियोजित लॉकडाउन का दंश झेल रहा है और सरकार की ‘अक्षमता तथा अदूरदर्शिता’ के चलते लाखों परिवारों को पीड़ा उठानी पड़ी है। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पिछले साल 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू किया था। गांधी ने लॉकडाउन के लिए सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि इसके चलते गरीबों और प्रवासियों को पीड़ा उठानी पड़ी है।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि देश अनियोजित लॉकडाउन के चलते आई आपदा का दंश अब तक झेल रहा है। सरकार की अक्षमता और अदूरदर्शिता के कारण बयान न की जा सकने वाली पीड़ा झेलने वाले लाखों परिवारों को सांत्वना देता हूं। ”गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी साझा की, जिसमें यूनिसेफ के एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा गया है कि covid-19 के चलते दक्षिण एशिया के छह सबसे अधिक आबादी वाले देशों में भारत में शिशु मृत्युदर और मातृ मृत्यु दर में सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website