देश में कोराना के नए मामलों में आई कमी, एक्टिव केस भी 1 फीसदी से नीचे

देश में कोराना के नए मामलों में आई कमी, एक्टिव केस भी 1 फीसदी से नीचे

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दिखाई दे रही है. रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 28,326 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले, शनिवार को 29 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 260 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,46,918 लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से जान गई है.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केस का आंकड़ा घटकर एक फीसद से नीचे आ गया है. यह कुल मामलों का 0.90 फीसद है. संख्या के लिहाज से कुल सक्रिय मामले 3,03,476 रह गए हैं. देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड से 26,032 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्‍या बढ़कर 3,29,02,351 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 97.77 फीसद हो गई है. देश में अब तक कोरोना की 85.60 करोड़ वैक्‍सीन डोज लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 68,42,786 लोगों को वैक्‍सीन की डोज लगाई गई.

राज्यों के पास वैक्सीन की 4.56 करोड़ से ज्यादा डोज मौजूद
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 83.54 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.56 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 83.54 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.56 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है

कोविड-19 रोधी टीकाकरण के सुरक्षा चक्र से कोई छूटे नहीं: मोदी
पर्व और त्योहारों के मौसम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से कोविड-19 से बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि टीकाकरण अभियान में कोई भी पीछे न छूटे. कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाला समय त्योहारों का है और पूरा देश असत्य पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की विजय का पर्व भी मनाने वाला है लेकिन इस उत्सव में देशवासियों को एक और लड़ाई के बारे में याद रखना है तथा वह है कोरोना से लड़ाई.

उन्होंने कहा, ”टीम इंडिया इस लड़ाई में रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. टीकाकरण में देश ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और इस लड़ाई में हर भारतवासी की अहम भूमिका है.” मोदी ने कहा, ”हमें अपनी बारी आने पर टीका तो लगवाना ही है, पर इस बात का भी ध्यान रखना है कि कोई इस सुरक्षा चक्र से छूट न जाए.

कोविड-19 अपडेट: अरुणाचल में कोरोना से अब तक कुल 274 लोगों की मौत
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 274 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि राज्य में शनिवार को 79 लोग संक्रमण से उबरे, जबकि संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 53,717 हो गई. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 53,717 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 358 है. राज्य में 11,34,118 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. शनिवार को 2,407 जांच की गईं. राज्य में कोविड-19 टीकों की 11,40,864 खुराक दी जा चुकी हैं.

कोरोना वायरस अपडेट्स: लद्दाख में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या घटी
लद्दाख में रविवार को कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद इस केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,778 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोविड-19 के नौ और मरीजों के इस संक्रमण से मुक्त हो जाने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 157 रह गयी है. अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में अभी तक इस संक्रमण से 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह के 149 और करगिल के 58 लोग थे. उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों जिलों में 4,789 लोगों की कोविड-19 जांच की गयी थी जिनमें एक संक्रमित पाया गया था. उन्होंने बताया कि लेह में पांच और कोविड-19 रोगी संक्रमणमुक्त हुए. अब तक 20,414 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कोविड-19 के 157 रोगियों का उपचार चल रहा है जिनमें 153 लेह में और चार करगिल में हैं.

ठाणे में कोविड-19 के 298 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 298 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,58,041 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नए मामले शनिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,396 हो गई है. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website