दिल्ली-मुंबई, भोपाल समेत कई शहरों में ईद की नमाज:ममता बोलीं- जान दे दूंगी, पर देश नहीं बंटने दूंगी

दिल्ली-मुंबई, भोपाल समेत कई शहरों में ईद की नमाज:ममता बोलीं- जान दे दूंगी, पर देश नहीं बंटने दूंगी

देशभर में आज ईद मनाई जा रही है। सुबह मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। इसके बाद लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आने के साथ ही 24 मार्च को शुरू हुआ रमजान का महीना पूरा हो गया। रमजान खत्म होने के बाद इस्लामिक कैलेंडर के शव्वाल महीने के पहले दिन ईद मनाई जाती है। इसे ईद-उल-फितर भी कहा जाता है।

ईद के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद, भोपाल की ईदगाह और मुंबई की माहिम दरगाह में सुबह से ही लोग नमाज के लिए जमा होने लगे थे। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे। इधर, गुलाम नबी आजाद समेत कई नेताओं ने दिल्ली की पार्लियामेंट्री स्ट्रीट की मस्जिद में ईद की नमाज अदा की।

कोलकाता में नमाज के बाद लोगों से मिलने पहुंचीं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा- हमें बंगाल में शांति चाहिए। हम दंगे नहीं चाहते। जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, ईद के मौके पर मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं, लेकिन देश को बंटने नहीं दूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website