दिल्ली एआईआईएमएस का सर्वर कल से डाउन:जांच करने पहुंची केंद्रीय एजेंसियां, साइबर अटैक की आशंका

दिल्ली एआईआईएमएस का सर्वर कल से डाउन:जांच करने पहुंची केंद्रीय एजेंसियां, साइबर अटैक की आशंका

देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दिल्ली एआईआईएमएस का सर्वर बुधवार सुबह 7 बजे से डाउन है। सर्वर में गड़बड़ी के चलते अस्पताल में मरीजों के रजिस्ट्रेशन और सैंपल लेने की प्रक्रिया ठप हो गई। एजेंसियों ने साइबर अटैक की आशंका भी जताई है। केंद्रीय साइबर एजेंसियां मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। उधर, सर्वर डाउन का मामला गृह मंत्रालय तक पहुंच गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो चुका है और एजेंसियां ​​इसे फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हैं। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के मुताबिक यह रैंसमवेयर वायरस अटैक हो सकता है। इसकी वजह से हॉस्पिटल में इंटरनेट बंद है और सभी काम मैन्युअली किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website